World Arthritis Day 2018: Arthritis is an inflammatory condition of joints which affects millions of people across the world
आज वर्ल्ड ऑर्थराइटिस डे है. 1996 में ऑर्थराइटिस डे की शुरुआत हुई. जोड़ों की समस्याओं पर जागरूक करने के लिए शुरू हुआ ऑर्थराइटिस डे हर उम्र के लोगों में जोड़ों की समस्या हो सकती है. भारत में 18 करोड़ लोग ऑर्थराइटिस से परेशान हर साल 10 लाख ऑर्थराइटिस के मरीज अस्पतालों में भर्ती होते हैं. हर साल ऑर्थराइटिस के 1.5 लाख मरीज़ बढ़ते हैं.