Union Cabinet Minister of Textiles Smriti Irani extends her support to ongoing #MeToo movement and said “Women don’t go to work to be harassed. They go to work to live their dreams and earn a respectable living. I am hopeful that all these ladies who are speaking out get the justice that they deserve.”
#MeToo #SmritiIrani #MJAkbar
एमजे अकबर पर मोदी सरकार में खामोशी के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बयान दिया है... स्मृति ईरानी ने कहा कि इस मुद्दे पर संबंधित व्यक्ति का ख़ुद बोलना ही बेहतर होगा, क्योंकि मैं उस समय वहां मौजूद नहीं थी तो इसपर कुछ नहीं कह सकती. उन्हें खुद बयान जारी करना चाहिए.