ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट पर गुरूवार की सुबह चक्रवाती तूफान तितली 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ जोरदार बारिश की। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल बंगाल की खाड़ी में बने सबसे विकराल चक्रवाती तूफान तितली अगले दो घंटे में ओडिशा तट को पार कर जाएगा। आईएमडी ने कहा, "तूफान की आंख सरीखे दिखने वाले हिस्से का आगे का क्षेत्र भूखंड (लैंडमास) में प्रवेश कर रहा है।"
https://www.livehindustan.com/national/story-cyclone-titli-hits-odisha-andhra-coast-strong-winds-uproot-trees-flights-and-trains-cancelled-2216663.html