people opposing alpesh thakor in kaashi uttar pradesh by posters
गुजरात में मजदूरों के हो रहे पलायन के बाद कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर का भड़काऊ वीडियो सामने आने के बाद एक तरफ सुशील मोदी ने राहुल से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर भाजपा को बदनाम करने की साजिश लगाते हुए कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकुर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उन्हें नवरात्रि पर दशानन रावण बनाते हुए पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में एक तरफ गुजरात के सीएम विजय रुपाणी की तस्वीर है। इस पोस्टर पर लिखा है कि 'गुजरातियों से बैर नहीं, अल्पेश ठाकोर तेरी खैर नहीं'।