भारत की मीडिया और बॉलीवुड में बढ़ते 'मी टू' अभियान पर भाजपा सांसद उदित राज ने मंगलवार को सवाल किया कि महिलाएं कथित घटना के 1० साल बाद अपनी कहानियों के साथ क्यों आ रही हैं और उन्होंने इसे एक 'गलत चलन' की शुरुआत करार दिया। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद ने बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर का समर्थन किया और दस साल बाद तनुश्री दत्ता के आवाज उठाने पर भी सवाल उठाए। कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ महिलाओं द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद उनकी यह टिप्पणी आई है। इसमें अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ लगाए गए आरोप शामिल हैं।
https://www.livehindustan.com/national/story-bjp-mp-udit-raj-backs-nana-patekar-says-metoo-movement-beginning-of-a-wrong-practice-2213849.html