twelve class student killed seventh class student in Mainpuri
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 7 के छात्र को उसी के दोस्त कक्षा 12 के छात्र ने अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला मैनपुरी थाना क्षेत्र के कस्बा बेवर का है। यहां मोहल्ला शिव नगर निवासी सरबजीत बेस के मकान में सर्वेश यादव किराए पर रहता है। सर्वेश बेवर रोडवेज डिपो में संविदा चालक के रूप में तैनात है। उसका 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक मैनपुरी नगर स्थित सेंट थॉमस स्कूल में कक्षा 7वीं का छात्र था। उसकी दोस्ती मकान मालिक सरबजीत के पुत्र कक्षा 12 के छात्र 18 वर्षीय शिव प्रताप से थी। मंगलवार की शाम 4 बजे अभिषेक कोचिंग के लिए गया। वह देर शाम तक घर नहीं लौटा। शाम 7 बजे के अभिषेक के पिता के मोबाइल पर पुत्र के अपहरण की जानकारी देकर 20 लाख की फिरौती मांगी।