MP में बुराडी जैसा कांड, कुएं में मिली 5 भाई-बहनों की लाश

Views 582

madhya pradesh 5 brother and sisters found dead in well

भोपाल। बड़वानी के गांव चिखली में एक कुएं में पांच भाई-बहनों की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह पांचों भाई-बहन आपस में सगे थे जिनके पिता का नाम भरत सिंह है। भरत सिंह की दो पत्नियां हैं और यह पांचों उन्हीं की संतानें थीं। घटना सामने आने के बाद से ही भरत सिंह और उसकी दोनों पत्नियों का कोई अता-पता नहीं है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। लेकिन किसी का अभी तक कोई पता नहीं पुलिस प्रथम दृश्यता इसे घरेलू कलह के चलते हत्या का मामला मान रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS