UP-Bihar workers migrates from Gujarat|गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर हमला

Inkhabar 2018-10-09

Views 2


Hundreds of migrant workers from Uttar Pradesh and Bihar have left north Gujarat after protests broke out over the rape of a 14-month-old girl -- allegedly by a man from Bihar. The worst of the violence, he said, took place in Mehsana and Sabarkantha, where the many of the troops have been stationed. "A part of Ahmedabad city was also affected. In these districts and Ahmedabad 42 cases have been registered," the police chief said.

उत्तर-प्रदेश में बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर(Om Prakash Rajbhar) ने गुजरात में उत्तर-भारतीयों पर हमले को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है. यूपी में गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने घटना को लेकर जमकर बीजेपी पर हमला बोला है. कहा है कि अगर सरकार लोगों की सुरक्षा में नाकाम है, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए. योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों से बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी करते हैं. यह बयान भी उसी कड़ी का एक हिस्सा माना जा रहा है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS