Madhya Pradesh:The Election Commission has told political parties that parties should not make any promises in the election manifesto which can not be fulfilled. The same EC has ordered the parties to hand over three manifestations of their Manifesto within three days to the Chief Electoral Officer in the states.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है.इस बीच चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से कहा है कि पार्टियां चुनावी घोषणा-पत्र में ऐसा कोई वादा ना करे जिसे पूरा ना कर सके. चुनाव आयोग ने पार्टियों को आदेश दिया कि तीन दिन के भीतर अपने मेनिफेस्टो की तीन कॉपी राज्यों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपें.
#MadhyaPradeshElection2018 #ElectionCommission #Manifesto