India had already eclipsed its best-ever tally at a Youth Olympic Games on Day 2 of the extravaganza and by the end of it, had further return to rejoice. Having won three silver medals, India won their first gold medal at the 2018 Youth Olympic Games in Buenos Aires, Argentina with Jeremy Lalrinnunga lifting 150kg on his last attempt for a combined 274kg. This is India’s first-ever gold medal at the Youth Olympics.
ब्यूनस आयर्स में चल रहे यूथ ओलंपिक में भारत के युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने इतिहास रच दिया है। जेरेमी भारत के लिए यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 62 किलोग्राम भारवर्ग में सबसे ज्यादा वजन उठाकर यह खिताब अपने नाम किया। मिजोरम के 15 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कुल 274 किलो (124 किलोग्राम +150 किलोग्राम) वजन उठाया। जेरेमी ने अपने आखिरी प्रयास में 150 किलोग्राम वजन उठाया। इससे पहले स्नैच में उन्होंने 124 किलोग्राम का भार उठाया था। बता दें, जेरेमी ने क्लीन ऐंड जर्क में अपने आखिरी प्रयास में 150 किलोग्राम वजन उठाया। कुल मिलाकर, 274 किलो का वजन उठाकर उन्होंने इतिहास रच दिया. आपको बता दें, इससे पहले जेरेमी लालरिनुंगा वर्ल्ड यूथ सिल्वर-मेडलिस्ट भी रहे हैं।
#Jeremy lalrinnunga, #Teamindia, #Youtholympic2018