मनोज सिन्हा ने कहा- अब BSNL मतलब 'बेहतर सेवा की नई लगन', दिसंबर तक पूरे देश में देगा 4G सेवा

Hindustan Live 2018-10-08

Views 1K

हिन्दुस्तान पूर्वोदय 2018 सम्मेलन में केंद्रीय रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि 2019 में 2014 से ज्यादा बहुमत लाएंगे। इस सरकार से पहले दूरसंचार मंत्रालय की चर्चा दूसरे कारणों और सुप्रीम कोर्ट से नोटिस मिलने के कारण होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। हमारा 6 लाख गांवो तक ब्रॉडबैंड पहुंचाने का लक्ष्य है। आधा टारगेट पूरा कर लिया है। 2019 तक बाकी का आधा पूरा कर लिया गया जाएगा। देश का कोई ऐसा गांव नही बचेगा जहां हाईस्पीड ब्रॉडबैंड न हो।

सोमवार को रांची में आयोजित कार्यक्रम में सिन्हा ने कहा, '5G सेवा में भारत अन्य देशों से पीछे नहीं रहेगा। अन्य देशों के साथ-साथ यहां भी 5G सेवा शुरू होगी।'
https://bit.ly/2QB7isJ

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS