VIDEO: हाथी की सवारी करते वक्त नीचे गिरे असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, बाल-बाल बचे

Views 1

Deputy Speaker Of Assam Assembly Kripanath Mallah Falls Off An Elephant, Watch Video Here.

हाल ही में चुने गए असम के नवनिर्वाचित डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह के साथ एक हादसा होते-होते बच गया। मल्ला अपने विधानसभा क्षेत्र में हाथी की सैर कर रहे थे, जब उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा। हाथी पर बैठने के बाद मल्लाह कुछ दूर ही बढ़े थे कि हाथी इधर-उधर हिला और वो नीचे गिर पड़े। ये घटना कैमरे में कैद हो गई है।

करीमगंज जिले के रताबरी क्षेत्र से आने वाले मल्लाह अपने क्षेत्र के दौरे पर थे। उनके आने की खुशी में समर्थकों ने उनके भव्य स्वागत का आयोजन किया। लोगों उन्हें एक हाथी पर बैठाया जिसे खास उनके लिए सजाया गया था। मल्लाह हाथी पर बैठकर कुछ दूर चले ही थे कि हाथी तेज भागने लगा और मल्लाह डगमगाकर गिर पड़े।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS