India VS West Indies 1st Test: Virender Sehwag salutes Rishbah Pant, Prithvi Shaw. India defeated the Windies by an innings and 272 runs in the first Test. Dominant India outclassed the Windies by an innings and 272 runs in under three days at Rajkot to register their biggest ever win in Test cricket.
#IndiaVSWestIndies #ViratKohli #RavindraJadeja
भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में हो रहा पहला टेस्ट मैच खत्म हो चुका है। मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज को मेजबान के खिलाफ पारी और 272 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए भारत दो युवा बल्लेबाजों के लिहाज से इस मैच को महत्वपूर्ण बताया। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह एक आसान जीत थी। दो बार बल्लेबाजी करने के बावजूद वेस्टइंडीज लक्ष्य को नहीं पा सकी |