teacher punish a student for say only bharat mata ki jai n balia school
बलिया। यूपी के बलिया में एक सरकारी इंटर कॉलेज में भारत माता की जय बोलने पर पाबंदी लगाने का आरोप लगा है। आरोप है कि विद्यालय के एक छात्र को भारत माता की जय बोलने पर दंड के रूप में मुर्गा बनाया गया। मामला उभाव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड के जीएमएएम इंटर कॉलेज का है। जहां यह सनसनीखेज खुलासा नगर स्थित मानस मंदिर के प्रबंधक व सामाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार जायसवाल ने किया है। इन्होंने ने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख जांच कराने की मांग की है। कॉलेज प्रशासन इस मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए हैं। प्रिंसिपल की माने तो साजिश के तहत विद्यालय को बदनाम किया जा रहा है। वहीं डीएम ने इस मामले में जांच करने का निर्देश दिया है।