Wicket! Kuldeep Yadav gets another wicket in a gap of 3 three balls and new-man-in Sunil Ambris is out for duck. Quick glovework from Rishabh Pant ensures the batsman was way out of his crease. Third wicket for Rishabh pant in second innings. India is again in the match.
राजकोट में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने अपना जलवा बिखेर दिया है. पहली पारी में नाकाम रहे कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का खूब जादू चलाया और तीन विकेट झटके. हालांकि, विकेटों का सिलसिला जारी रहेगा. लेकिन, जिस तरह भारत के इस चाइनामैन गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस को छकाया. वो नजारा बेहद खुबसूरत था. हेत्मेयर को आउट करने के बाद कुलदीप ने एम्ब्रिस को एक गूगली की जाल में फंसाया. वहीं, एम्ब्रिस लालच में आगे बढ़कर गेंद को पवेलियन भेजना चाहा. लेकिन, कुलदीप की चाल में वह फंस गये.
#Rishabhpant, #Rishabhpantstump, #pantstumping, #sunilambris