India VS West Indies 1st Test 1st Innings Highlights: WI All Out for 181,India Enforce Follow-On. West Indies all out for 181. India are leading by 468 runs.India will bowl again. R Ashwin Takes 4 wickets, Mohammed Shami takes 2 wicket. Great Performance by Indian Team, India Enforce Follow-On.
वेस्टइंडीज 181 रन पर ढेर, भारत ने दिया फॉलोऑन| राजकोट टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम भारत के 649/9 रन के जवाब में महज 181 रन पर ढेर हो गई। रोस्टन चेज(53) और पॉल के अलावा और कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की सामना नहीं कर पाया। तीसरे दिन 6 विकेट पर 94 रन से आगे खेलने उतरी कैरेबियाई टीम को पॉल और चेज ने अच्छी शुरुआत की लेकिन दोनों के बीच साझेदारी लंबी नहीं हो सकी। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई। लेकिन पॉल के आउट होते ही एक बार फिर विकेटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम महज 181 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में टीम इंडिया को 468 रन की बढ़त हासिल हुई। ऐसे में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को दोबारा बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया
#IndiaVSWest Indies #ViratKohli #RavindraJadeja,