मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने टोल प्लाजा पर की मार-पीट, घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड

Views 169

nandkumar singh chauhan fight during toll plaza in gwalior

ग्वालियर। भाजपा के सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर मप्र के शिवपुरी में पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। यह मारपीट इसलिए की गई क्योंकि चौहान से टोल कर्मियों ने कार्ड मांग लिया। जिससे वह इतने नाराज हो गए कि न सिर्फ उन्होंने बल्कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी टोल कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी।

टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में चौहान के सुरक्षाकर्मी कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट करते देखे जा सकते हैं। चौहान भी एक फुटेज में कर्मचारियों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। नंदकुमार सिंह चौहान शिवपुरी में अमित शाह के दौरे को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होने आए थे। शाम के समय जब वे शिवपुरी से गुना के लिए रवाना हुए थे। उसी दौरान जब वह पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचे तो वहां तैनात कर्मचारियों ने उनसे कार्ड मांग लिया। इसे लेकर चौहान इतने नाराज हो गए कि अपने सामने ही उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों से पहले तो टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट करवाई। उसके बाद वह खुद भी अंदर कार्यालय में पहुंचे और यहां चौहान ने खुद एक कर्मचारी से मारपीट की। ऑफिस के अंदर जाकर वे कर्मचारियों से मारपीट करते सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं। कर्मचारियों के द्वारा चौहान के पैर भी छुए गए, यह सब सीसीटीवी में रिकॉर्ड है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS