2018 के लिए भौतिकी, रसायन शास्त्र और चिकित्सा के लिए नोबेल पुरस्कारों का एलान कर दिया गया है। अभी शांति और अर्थशास्त्र के लिए इन पुरस्कारों का एलान होना बाकी है हालांकि, इस बार साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिए जाने का फैसला किया गया है। पिछले 70 साल में पहली बार ऐसा है कि साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाएगा । स्वीडन में सांस्कृतिक गतिविधियों का बड़ा चेहरा माने जाने वाले फ्रांसीसी नागरिक ज्यां-क्लाउड अर्नोल्ट यौन आरोपों और वित्तीय अपराध के आरोपों से घिरे हैं। माना जा रहा है कि इससे अकादमी की छवि को बेहद नुकसान पहुंचा है। इसलिए अकादमी ने इस साल साहित्य का नोबेल नहीं देने का फैसला किया है। आज विशेष के इस अंक में बात होगी इन पुरस्कारों की, जानेंगे किस - किस को ये सम्मान मिला, उनका योगदान क्या रहा और उनकी ये उपलब्धि कितनी महत्वपूर्ण हैं....
Anchor – Deepak Dobhal
Production – Akash Popli
Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank
Editing – Sheetal Kaul, Vaseem, Ravi Shukla,Saif
Voice Over - Vaibhav Raj Shukla, Deepak Dobhal