Finance minister Arun Jaitley on Thursday announced a Rs 2.5 cut in per litre price of diesel and petrol and asked state governments to announce a matching reduction.
The minister said the Centre would reduce the tax rate by Rs 1.5 per litre while oil marketing companies would absorb the rest Re 1 per litre.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने शेयर बाजार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर विस्तार से बात रखी. इस कटौती में रेवेन्यू विभाग को 1.50 रुपये और OMC को एक रुपये वहन करना होगा.