मुजफ्फरपुर बलिकागृह कांड में सीबीआई की टीम के द्वारा बुधवार को सिकंदरपुर स्थित शमशान घाट में मजिस्ट्रेट की निगरानी में गायब बच्चियों के शव की बरामगी को लेकर खुदाई प्रक्रिया की जा रही है। दोपहर करीब 12 बजे से खुदाई शुरू की गई। प्रारंभिक खुदाई में पांच मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं। यह किसका है। इसका डीएनए जांच के बाद खुलासा होगा।
https://beta.livehindustan.com/bihar/story-muzaffarpur-shelter-home-case-cbi-has-reached-a-cremation-site-in-sikandarpur-for-further-investigation-digging-of-the-site-underway-5-human-skeletons-have-been-found-in-the-digging-2203838.html