Devkinandan Thakur has announced to form a new political party with the SCST Act. Devkinandan Thakur accused the BJP of saying that people sitting in power are not listening to our voice. People are crying, but no tear has come to dampen. It looks like we have lost our country.
#DevkinandanThakur #ModiGovernment #SCSTAct
देवकीनंदन ठाकुर ने एससीएसटी एक्ट को लेकर नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है । देवकीनंदन ठाकुर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि, सत्ता में बैठे लोग हमारी आवाज सुन नहीं रहे हैं। लोग रो रहे हैं, लेकिन कोई आंसू पोछने नहीं आया। ऐसा लग रहा है कि हम अपने देश में पराए हो गए हैं।