baghpat 13 muslims converted into hindu relegion tells the main reason behind this
बागपत। धर्म परिवर्तन का मामला यूपी में अक्सर सुर्खियों में रहता है। ज्यादातर धर्मपरिवर्तन के मामलों में या तो आपने दलितों को मुस्लिम या फिर ईसाई धर्मों में शामिल होते सुना होगा। लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वो चौंकाने वाला है। इस बार मुस्लिमों ने अपना धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म को अपनाया है। मामला उप्र के बागपत जिले का है जहां एक ही परिवार के 13 सदस्यों के एकाएक धर्म परिवर्तन से प्रशासन तक सत्ताधारी सभी हैरान हैं। इस दौरान जय श्री राम के खूब जयकारे लगे, वंदे मातरम भी गाया गया और हर हर महादेव के के साथ जलाभिषेक किया गया जानिए इन मुसिलमों ने किन वजहों से अपने धर्म का त्याग कर दिया।