तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद अब काफी बढ़ता जा रहा है। इस मामले पर कई स्टार्स खुलकर बोल रहे हैं और तनुश्री का सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ स्टार्स इस पर बोलने से कतरा रहे हैं। अब हाल ही में इस मामले पर जब शक्ति कपूर से पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही अजीब जवाब दिया। शक्ति कपूर ने कहा, 'मैं कल ही विदेश से लौटा हूं। मैं वहां गणपति बप्पा की पूजा के लिए गया हुआ था। मुझे इस केस के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है।'
https://www.livehindustan.com/entertainment/story-shakti-kapoor-has-strange-reaction-on-tanushree-dutta-and-nana-patekar-controversy-2203492.html