people protest against mla of indore for colonies issue
इंदौर। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है जनप्रतिनिधियों को लोगों के गुस्से का सामन भी करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक वाक्या मंगलवार को इंदौर के तुलसी नगर में सामने आया। यहां रहवासी संघ की बैठक में कॉलोनी के लोगों ने मंच पर बैठे स्थानीय भाजपा विधायक महेन्द्र हार्डिया का उनके सामने ही विरोध शुरू कर दिया। विरोध इतना बढ़ गया कि विधायक महेन्द्र हार्डिया नाराज होकर कार्यक्रम छोड़कर जाने लगे।
उनकी नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि कार्यक्रम के आयोजन के साथ उनकी खासी देर तक बहस होती रहीं। वहीं उन्हें वापस कार्यक्रम में लाने के लिए जतन किए जाने लगे। लेकिन फिर भी कॉलोनी के लोगों का विरोध जारी रहा। दरअसल, तुलसी नगर अवैध कॉलोनी है, जिसे अब तक वैध नहीं किया गया है और इसी बात को लेकर यहां के रहवासी पिछले कई दिनों से मांग कर रहे है।