Kisan Kranti Padyatra: Police Use Water Cannons to Disperse Farmers at UP Delhi Border
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के सामने अपनी मांगें रखने के लिए हरिद्वार से चली 'किसान क्रांति पदयात्रा' को पुलिस ने मंगलवार को यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर रोक दिया। इस दौरान पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस ने पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। बेकाबू हो रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। खबर आ रही है कि इस दौरान कुछ किसान घायल भी हुए हैं। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किसानों की मांग का समर्थन करते हुए उन्हें दिल्ली में प्रवेश की इजाजत देने की मांग की है।