पूर्व विश्व हैवीवेट चैम्पियन मुक्केबाज माइक टायसन रविवार को ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे। दोपहर में चार्टर फ्लाइट से खेरिया हवाई अड्डा पहुंचे माइक टायसन के साथ उनकी पत्नी व तीन अन्य लोग भी थे। मुंबई से उनके साथ सपा नेता अबु आजमी के बेटे फरहान आजमी भी थे। मुक्केबाज माइक टायसन पहली बार भारत आए हैं। वह बॉक्सिंग लीग का उद्घाटन करने के लिए मुंबई में हैं। आगरा में उनका स्वागत पूर्व खेलमंत्री रामसकल गुर्जर ने किया।
https://www.livehindustan.com/sports/story-former-world-heavyweight-champion-boxer-mike-tyson-visit-tajmahal-with-his-wife-2199336.html