MS Dhoni needs to step up as a batsman says Venkatesh Prasad. Dhoni's poor form with the bat made the Indian middle order shaky .Former cricketers disappointed with wicketkeeper-batsman's Asia Cup performance.
#MSDhoni #IndiaVSWestIndies #WorldCup2019
भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को एक बल्लेबाज के तौर पर सुधार की जरूरत है। हालांकि, प्रसाद के मुताबिक धोनी की विकेटकीपिंग स्किल्स में अब भी पैनापन बरकरार है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूएई में खेले गए एशिया कप में भारत का चैंपियन बनना अगले साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए बड़ी बात है।