India VS West Indies Test Series: Shikhar Dhawan to be dropped, Rohit can be picked|वनइंडिया हिंदी

Views 1

Shikhar Dhawan is unlikely to be included in India's Test squad for the upcoming series against West Indies after the opener's ordinary return from England. Dhawan played four of the five Test matches against the host but failed to produce a single convincing knock to cement his spot in the side for the West Indies series.

#Asiacup2018, #INDvsWI, #Shikhardhawan, #rohitsharma

मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ शिखर धवन को रिप्लेस कर सकते हैं. गौरतलब है कि शिखर धवन इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. धवन ने चार मैचों की आठ पारियों में 162 रन ही बना सके थे. फिलहाल, सिलेक्शन कमिटी रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा की फिटनेस रिपोर्ट का इन्तजार कर रहे हैं. अगर, ये दोनों गेंदबाज फिट होते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में इशांत शर्मा और अश्विन उतर सकते हैं. रोहित शर्मा का टेस्ट करियर भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में उन्होंने कोलकाता में टेस्ट डेब्यू किया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने 177 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया था. अब देखने वाली बात होगी कि क्या रोहित का गिरता टेस्ट करियर उठ पाएगा? या फिर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे युवा बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS