India VS Bangladesh Asia Cup final: Little Fan gets angry on Indian Bowlers for poor bowling. 10 over are up and Bangladesh are off to a flying start against India in the Asia Cup final. They have 65 runs on the board without any loss. Both Liton Das (47) and Mehidy Hasan (16) have provided Bangladesh with a terrific start.
#IndiaVSBangladesh #AsiaCupfinal #RohitSharma
भारतीय गेंदबाजों पर भड़का नन्हा फैन | लिटन दास और मेहिदी हसन ने बांग्लादेश को सपनों सरीखी शुरुआत दिलई है. भारत को इस वक्त इस जोड़ी को तोड़कर इस मोमेंटम को तोड़ने की दरकार है. लगा रहा कि अब कप्तान रोहित जल्द ही गेंदबाजी में बदलाव कर सकते हैं . अब भी पावर प्ले का एक ओवर बाकी है. क्या कुलदीप यादव आक्रमण पर आने वाले हैं या फिर भुवनेश्वर को वापस बुलाएंगे |