भतीजी का फोन चोरी होने पर वकील ने साथियों के साथ मॉल में की तोड़फोड़, वीडियो

Views 1

kanpur lawyers sabotage in the mall

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर मॉल में एक वकील की भतीजी का फोन चोरी हो गया। मॉल से फोन चोरी होने से गुस्साएं वकील ने साथियों के साथ मिलकर मॉल में जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं वकील ने मॉल के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साएं वकीलों को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि मॉल की तरफ से तहरीर मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई जायेगी।

घटना कानपुर के जेड स्कावयर मॉल की है। यहां पर गुरुवार को दो लड़किया खाना खाने के लिए आई थी। उन्होंने अपनी स्कूटी पार्किंग में खड़ी की और अपना मोबाइल फोन और हेलमेट डिक्की में रख दिया। खाना खाकर जब दोनों वापस आये तो उनका मोबाइल फोन स्कूटी से गायब था। फोन गायब होने की सूचना दोनों लड़किया ने मॉल के सुरक्षा गार्डों और अपने चाचा को दी। बता दें कि लड़की के चाचा कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS