A farmer climbed to the tower in Bhopal
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक किसान शिवराज सरकार से नाराज होकर टावर पर चढ़ गया। किसान का कहना था कि उसकी 5 एकड़ जमीन डूब के क्षेत्र में आ गई है। उसका मुआवजा लेने के लिए वह पिछले पांच साल से मंत्रियों और विभागों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे अभी तक महज आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। मुआवजे की मांग को लेकर टावर पर चढ़े किसान को दो घंटे की काफी मेहनत के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने जबरदस्ती नीचे उतारा।