airforce recued people who are stranded in snow for six days
शिमला। कई फुट बर्फ से ढकी गगनचुंबी चोटियों से घिरी लाहौल-स्पिति जिले की घाटियों में लगभग छह दिन से फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए आकाश के प्रहरियों ने गुरूवार को भी एक के बाद एक कई उड़ानें भरीं। स्क्वाड्रन लीडर विपुल गोयल के नेतृत्व में भारतीय वायु सेना के एमआई-17 वी 5 हेलीकॉप्टर ने खाद्य सामग्री के साथ सुबह करीब नौ बजे भुंतर हवाई अड्डे से कुंजम दर्रे के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र की ओर उड़ान भरी। शीशे की तरह आंखों को चुंधिया देने वाली सफेद गगनचुंबी पहाड़ियों के बीच से हेलीकॉप्टर ले जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।