इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव : देखें किस तरह फूटते रहे बम और चलता रहा नामांकन

Views 117

allahabad university student election student blasts bomb during nominations

इलाहाबाद। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पिछले एक दशक के चुनाव पर अगर नजर डालें तो यहां परंपरा के रूप में नामांकन के दिन ताबड़तोड़ बम फोड़े जाते हैं। कहा जाता है कि यहां शुभ काम करने के लिए नारियल नहीं बल्कि बम फोड़े जाते हैं। जिसका क्रम इस बार भी नहीं टूटा। भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बावजूद नामांकन के दौरान जमकर बम बाजी हुई। यूनिवर्सिटी छात्र संघ भवन के ठीक सामने ताबड़तोड़ बम फोड़े गए जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। हालांकि इस दौरान नामांकन की प्रक्रिया जारी रही और कुल 60 प्रत्याशियों ने नामांकन किया । छात्रसंघ भवन के सामने बम बाजी का वीडियो भी अब सामने आ गया है, जिसमें ताबड़तोड़ बम फूटते हुए नजर आ रहे हैं । हालांकि भयंकर धुए की वजह से यह नहीं देख पाया गया कि आखिर बम कौन फोड रहा है। हालांकि बम फोड़ने को लेकर काफी कुछ स्पष्ट हो गया है पता चला है महामंत्री पद के लिए पर्चा भरने के दौरान विवाद हुआ था। जिसके बाद दो हास्टल के छात्र

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS