वाहन चेकिंग के दौरान दौरान एक युवक ने ट्रैफिक कर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी, होमगार्ड ने विरोध किया तो उसे पीट डाला। दरोगा ने वीडियो बनाई तो उनका भी मोबाइल तोड़ डाला।आरोपी को थाने पहूंचाया है।
घटना सुबह क्वार्सी चौराहा की है।ट्रैफिक पुलिस यहां सुबह वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार को रोक लिया। युवक ने कर्मियों से नोकझोंक शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा। इसकी वीडियो बना रहे दरोगा को देखते ही युवक भड़क गया। दरोगा से भी मारपीट कर दी। दरोगा का मोबाइल भी तोड़ दिया। सूचना पर आई पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी राजू वाल्मीकि नगर निगम में सफाई कर्मचारी है।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/aligarh/story-cleaner-traffic-si-homeguard-beat-commotion-2193929.html