यूपी: जुलूस निकालने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, पुलिस के रोकने पर किया गया पथराव, कई लोग घायल

Views 251

two group fight during a rally in hamirpur many injoured

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जुलूस निकालने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराने के जब पुलिस ने मामला शांत कराने के लिए जब जलूस के रास्ते को बदलने का प्रयास किया तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ा। इस दौरान पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे। सूचना अनुसार पथराव की वजह से जुलूस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटे आई हैं।

आपको बता दें कि हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में मंगलवार को कई वर्षों से चले आ रहे कंश मेले की परंपरा को परंपरागत तरीके से जुलूस के रूप में निकाला गया। लेकिन हर दूसरे सामुदाय के लोगों ने खास रास्ते से इस जुलूस के निकाले जाने को लेकर विरोध किया। यही बात थी कि बाद में दोनों समुदायों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए जब इसमे दखल दिया तो पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पथराव किया। इस प्रकार की स्थित तथा उपद्रवियों को संभालने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया तथा आंसू गैसे के गोले दागे। इस घटना कई पुलिसकर्मी सहित जुलूस में शामिल कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS