BJP MLA surendra singh controversial statement on muslims
अक्सर मीडिया के सुर्खियों में बने रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने दावा किया कि भारत में रहने वाले मुसलमान परिवर्तित हिन्दू हैं। बीजेपी विधायक यही नहीं रुके विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए घोटालों की पार्टी करार दिया और कांग्रेस अध्यक्ष पर आरोपों की झड़ियां लगा दीं। विधायक ने मुगलों को आतंकवादी करार देते हुए कहा कि जिस समय मुग़ल भारत में आये उस समय भयवश हिन्दू, मुस्लिम बन गए। इसलिए जो भी भारत में मुसलमान हैं वो परिवर्तित हिन्दू हैं।