Five people were saved from drowning in sea near Girgaum Chowpatty beach when the boat they were onboard flipped due to overweight on one side. The incident happened during the immersion of Ganesha’s idol. Later all the five drowned were rescued safely.
#LalbaugchaRaja #Boatflips #Ganesha
लालबाग के राजा का विसर्जन मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर हुआ। उन्हें लिफ्ट के सहारे समुद्र में विसर्जित किया गया। बप्पा को विदाई देने के लिए गिरगांव चौपाटी पर लाखों लोग जमा हुए थे। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। विसर्जन के दौरान एक नाव पलट गई और उसमें सवार पांच लोग पानी में जा गिरे...