MS Dhoni's DRS decision has been always right as we have seen in the recent years so far. MS Dhoni is so perfect in taking DRS that Even Umpire thinks that Dhoni is right. It was pitching on middle and off, turning back in towards the left-hander, Imam-ul-Haq gets his front foot across, reads the leg-break off the pitch, and it is too late by then. #Asiacup2018, #MSDhoniDRS, #dhoniDRS
यूँ ही नहीं भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को डीआरएस के बदले धोनी रिव्यू सिस्टम कहा जाता है. एक बार फिर धोनी ने साबित किया है कि आखिर क्यों वह टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं. तेज गेंदबाजों की नाकामयाबी के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट निकालने का जिम्मा युजवेंद्र चहल को थमाया. और चहल अपने कप्तान की उम्मीदों पर सही खरे उतरते हुए आखिरी गेंद पर विकेट दिला दिया. चहल ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ को मिडिल स्टंप पर एक बॉल फेंका. जिसे इमाम उल हक़ डिफेंड करना चाहते थे. गेंद ने उन्हें छकाया. और सीधे पैड पर जा लगी.