Taking a jibe at Prime Minister Narendra Modi over ex-President Francois Hollande comments on Rafale Deal, Rahul Gandhi alleged that Congress is convinced that PM Modi is corrupt. #RahulGandhi #RafaleDeal #FrancoisHollande
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. गांधी ने राफेल डील पर सरकार को एक बार फिर घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने कहा, यह पहली बार हुआ है जब फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने हमारे प्रधानमंत्री को चोर कहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह साफ करना चाहिए कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जो कह रहे हैं क्या वह सच है ?. हमें यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो गयी है कि प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं. देश का चौकीदार चोर है यह बात आम लोग भी समझ गये हैं.