high tension electricity run in crowed of tajiya in moradabad
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के में मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक ताजिया बिजली के हाईटेंशन तारों से टकरा गया। जिसकी वजह से तेज धमाकों के साथ ताजिये में आग लग गई। इस घटना के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई लोग चीखने-चिल्लाने लगे। इस हादसे में 32 लोग घायल हो गए जिनमे पांच की हालत गंभीर हैं। उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकि के घायलों का मुरादाबाद के जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही डी एम, एसएसपी और तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
आपको बता दें कि यह घटना मझोला थाना इलाके के जयन्तीपुर मोहल्ले की है। घटना में घायलों हुए लोगों का आरोप है कि 108 एम्बुलेस सेवा को काल किया लेकिन एम्बुलेंस काफी देर में पहुंची। चश्मदीदों का कहना है कि ताजिए का जुलूस निकलते समय बिजली नहीं काटी गई जिसके कारण ये हादसा हुआ है। ताजिया उठाते वक्त तारों से करंट ताजिए में उतर आया और ये हादसा हो गया।