In the run-up to the 2014 Lok Sabha election, 'Har-har Modi' slogan reverberated in almost all the election rallies and other political programmes of the Bharatiya Janata Party (BJP). In the 2019 campaign, the rival Congress has decided to counter 'Har-Har Modi' with 'Bol Bum'.
#Congress #RahulGandhi #PMModi
कांग्रेस ने बीजेपी के हिंदुत्व को जवाब देने के लिए रणनीति बनाई है. कांग्रेस की प्रचार समिति में जो नई रणनीति तैयार की गई है, उसके मुताबिक अब राहुल गांधी की रैलियों में 'बोल बम' का नारा लगाया जाएगा. इतना ही नहीं कांग्रेस की रैलियों में अब 'मोदी-मोदी' की तर्ज पर 'राहुल-राहुल' के नारे भी लगेंगे.पूरी जानकारी के लिए देखे ये वीडियो.