Bangladesh take on Afghanistan in the third and last match of Group B of the Asia Cup 2018. Both teams are through to the next stage having seen off Sri Lanka in their first match of the tournament and will look to lay down a marker ahead of their next meeting.
#Asiacup2018, #BANvsAFG, #Mashrafemortaza
भारत और पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले के बाद अब अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। ये एशिया कप 2018 का छठा और ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला है। दोनों ही टीमें एशिया कप में 5 बार की चैंपियन श्रीलंका को मात दे चुकी हैं। साथ ही अगले राउंड यानी सुपर फोर के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में आज बिना कोई दबाव के अफगान टीम बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ेंगी।