India Vs Pakistan Asia Cup 2018:Yuzvendra Chahal's delivers Controversial No Ball | वनइंडिया हिंदी

Views 251

Yuzvendra Chahal is a leg spinner and often we see Spinner doesn't delivers no ball. But, Yuzvendra Chahal did it so. It was second ball of 36th Over. Umpire gave a no ball of Yuzvendra Chahal delivery. However, many Cricket experts wasn't so much impressed with Umpires decision. #Asiacup2018, #YuzvendraChahalnoball, #Indiavspakistan

नो बॉल एक ऐसी गेंद है जो हाल के समय में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई है. टीम इंडिया के अधिकतर गेंदबाज अमूमन हर मैच में नो बॉल पर नो बॉल फेंकते नजर आ रहे हैं. अभी पिछले दिनों शार्दुल ठाकुर ने हांग कांग के खिलाफ एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंक दिए. इसके बाद आज पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी एक नो बॉल फेंका. पहली पारी के 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने गेंद फेंकी. जिसके बाद मैदानी अंपायर ने उनके इस बॉल को नो बॉल करार दे दिया. हालांकि, रिप्ले में देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि चहल का पैर क्रीज के अंदर ही था.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS