Hardik Pandya, who got injured during India-Pakistan match is out of Danger as per BCCI twitter update. BCCI said via twitter that hardikpandya has an acute lower back injury. He is able to stand at the moment and the medical team is assessing him now. #Asiacup2018, #hardikpandya, #pandyainjury
भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. जी हाँ, हार्दिक पांड्या, जो मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. अब खबर आ रही है कि हार्दिक पांड्या थोड़े ठीक हो गये हैं. और स्ट्रेचर से उठ खड़े हुए हैं. यानि कि अब हार्दिक पांड्या थोड़े चल फिर सकते हैं. मगर, पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है. मगर, भारत के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि अब तक स्ट्रेचर पर लेटे दर्द से कराह रहे हार्दिक पांड्या खतरे से थोड़े बाहर है. इस बार की जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. बीसीसीआई ने लिखा है कि हार्दिक पांड्या को एक छोटी लोवर बैक इंजरी है. हालांकि, वह अभी उठ सकते हैं. हमारी मेडिकल टीम लगातार उन्हें ठीक करने की कोशिश में लगी हुई है.