Pitru Paksha also known as Shraaddha or Kanagat start with Purnima Shraddha, ends after 16 days on Sarva Pitru Amavasya which is also known as Sarvapitri Amavasya or Mahalaya Amavasya. Hindus pay homage to their ancestor (Pitrs), especially through food offerings. Watch this video to know more on Pitru Paksha.
#श्राद्ध #Shraad #PitraPaksh
ऐसी मान्यता है कि हमारे पूर्वज जिनका देहान्त हो चुका है, वे श्राद्ध पक्ष में धरती पर सूक्ष्म रूप में आते हैं. इसलिए पितृ पक्ष में पृथ्वी पर आए पितरों का तर्पण किया जाता है. माना जाता है कि जो लोग अपने पितरों को याद करते हैं, उनके यहां हमेशा सुख शांति बनी रहती है. वहीं जिस तिथि को पितरों का देहांत होता है उसी तिथि को पितरों का श्राद्ध किया जाता है. इस साल 24 सितंबर से शुरू होने वाला श्राद्ध पक्ष 8 अक्टूबर तक चलेगा।