Asia Cup 2018: MS Dhoni is the Undisputed King of Asia cup, Know Why?|वनइंडिया हिंदी

Views 800

Undoubtedly, MS Dhoni is the real king of Asia cup as his records says. MS Dhoni has smashed 613 runs in 18 matches, Won two title for India. Also, Dhoni owns the best batting average in the list of those batsman who has scored more than 500 runs asia cup.

#Asiacup2018, #MSDhoni, #dhoniasiacup

एशिया कप का शानदार आगाज हो गया है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम भी कमर कस चुकी है। टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टूर्नामेंट खेलेगी। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें, धोनी के नाम एशिया कप में बल्लेबाजी के कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट में कुल 613 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। लेकिन, सबसे ख़ास बात ये है कि 500 से ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में उनकी बल्लेबाजी औसत सबसे बेहतर है। जी हाँ, धोनी ने एशिया कप में 102 के एवरेज से रन बनाए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS