गणेश भगवान की प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन लोग शारदा नदी के तेज प्रवाह में बह गए। इस मौके पर तैनात पुलिस के गोताखोरो ने नदी में छलांग लगाकर तीनों को बचा लिया। बनबसा थाने के एसआई गोविन्द सिंह बिष्ट ने बताया कि गणेश प्रतिमा के विसर्जन को देखते हुए विसर्जन स्थल के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और जल पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-three-person-survived-to-flow-in-river-during-statue-immersion-2177918.html