Team India will start their Asia Cup Campaign with Hong kong,to be played on 17th september at Dubai International cricket Stadium. Rohit Sharma will lead the Team in absence of Virat Kohli. Team India has won six time Asia cup and also is defending Champion. On the Other Hand, Hong Kong has already lost their First encounter against Hong Kong and will try to play a good game against Indian Side.
#Asiacup2018, #India, #Rohitsharma, #teamindia
एशिया कप का शानदार आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में भारत और हांग कांग की टीमें आपस में भिड़ने वाली है. टूर्नामेंट में ये भारत का पहला मैच होगा. तो वहीं, हांग कांग का ये दूसरा मैच होगा. पहले मैच में हांग कांग को पाकिस्तान से आठ विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए हांग कांग की टीम महज 116 रनों पर ही सिमट गयी थी. इसके बाद पाकिस्तान ने ये लक्ष्य दो विकेट खोकर सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. हांग कांग के इस प्रदर्शन को देख तो यही लग रहा है कि भारत को ये मैच जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.