Giriraj Singh says Country cannot develop without law to control population. Minister of State (MoS) Micro, Small and Medium Enterprises, Giriraj Singh stirred a fresh controversy on Sunday by saying that Hindu population is declining in 54 districts and the country will not develop unless there is a law to control population.
#GirirajSingh #populationcontrol #hindupopulation
केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या देश व धर्म दोनों के लिए खतरा है... अगर वक्त रहते इसको नही रोका गया तो देश की समरसता व लोकतंत्र को बचाना मुश्किल होगा... उन्होंने कहा कि अगर देश में दो बच्चों के कानून बनाने को लेकर पद छोड़ने की जरूरत पड़ी तो वह इससे पीछे नही हटेंगे...