NCP Majeed Menon on Narendra Modi visit in Bohra musalman masjid
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के माजिद मेनन ने कहा है कि बोहरा मुसलमानों की मस्जिद में जाकर पीएम मोदी की हालक धोबी के कुत्ते जैसी हो सकती है। वो ना इधर के रहेंगे ना उधर के। मेनन ने कहा, नरेंद्र मोदी की हालत ऐसी है कि जहां वो अपने कट्टर हिन्दूवाद से हटते हैं, वहां उनके गिरेबान पर हाथ पड़ जाता है, वीएचपी की और आरएसएस की तरफ से। वो बोहरा समाज के पास गए इस विचार से कि शायद मुसलमानों को रिझा लिया जाएगा